वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। मस्तुरी विकासखंड के कटहा मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले एक स्कूली छात्र का पान ठेले से गुटखा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. कलेक्टर अवनीश शरण ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए DEO को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद बच्चे को गुटखा खरीदने के लिए भेजने वाले भृत्य संतोष कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि वायरल वीडियो में बच्चे से से जब वीडियो बनाने वाले शख्स ने पूछा की किसके लिए गुटखा खरीद रहे हो तो उसने बताया कि स्कूल के भृत्य संतोष कुमार यादव ने उसे भेजा है, जिसके बाद वह पान ठेले से चला जाता है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए डीईओ को निर्देश दिए थे. डीईओ के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की, जिसमें भृत्य संतोष कुमार यादव द्वारा ही बच्चे को गुटखा खरीदने के लिए भेजने की पुष्टि हुई. भृत्य संतोष कुमार यादव का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के विपरीत पाया गया, इसके बाद डीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक