सर्दियां शुरू हो रही है और साथ ही साथ शुरू हो रहा है खाने और खिलाने का मौसम. जिसमें हरी सब्जियां अपनी एक अहम भूमिका निभाती है. हरी सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और खनिज पाये जाते हैं, जो हमारे शरीर के त्वचा को खूबसूरत बनाने के साथ ही मोटापे को भी कंट्रोल करते हैं. इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं और इनका रेशेदार होना पाचनतंत्र को भी मजबूत रखता है. लेकिन हरी सब्जी का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि हरी सब्जी के गुण को हम शरीर में शामिल कर सकें तो आइए जानते हैं. कुछ बेहतरीन और हेल्दी सब्जियों के बारे में जिनकी मदद से सर्दियों का मजा और भी दोगुना हो जाता है.

हरी मटर के फायदे

हरी मटर एक पौष्टिक सब्जी हैं. इसमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जिसकी वजह से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. हरी मटर में सेलेनियम नाम का एक खास तत्व पाया जाता है, जो अर्थराइटिस की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

चुकंदर (बीटरूट) के फायदे

चुकंदर यानी बीटरूट कई विटामिन्‍स और मिनरल्‍स से भरपूर होता है. साथ ही, चुकंदर में मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड मसल्‍स में ब्‍लड फ्लो को बढ़ाता है. रोजाना इसे खाने से सेहत को काफी फायदे मिलते हैं. इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी लाभदायक है. इसमें एंटी कैंसर गुण होते हैं.

पालक के फायदे

पालक में काफी मात्रा में आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनिरल और न्यूट्रीएंट्स मौजूद होते हैं जो शरीर में खून की कमी को पूरा करने में अच्छी भूमिका निभाते हैं. मसल्स को स्ट्रांग बनाने के लिए भी आप पालक को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व मांसपेशियों को मजबूती देने में काफी हद तक मदद करते हैं. पालक में विटामिन A, B,C और आयरन होता है. जिनके शरीर में लाल रक्त कण कम होते यानि जो एनिमिक होते हैं उनके लिए फायदेमंद है. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

ब्रोकली के फायदे

ब्रोकली में विटामिन C, B-कॉम्प्लेक्स, विटामिन A, फोलिक एसिड और बहुत से अन्य पोषक तत्व होते हैं. इसमें पोटेशियम प्रचुर मात्रा में होता है जो डाइबटिज को कम करता है. ब्रोकोली में कई फायदेमंद विटामिन है जिनमें शामिल हैं-C, E, और A ,फाइबर जो त्वचा के हेल्थ में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.

बीन्स के फायदे

बीन्स में एंटीऑक्सीडेंट्स बहुत मात्रा में होते हैं और उसी के साथ वो विटामिन और मिनरल्स में भी भरपूर होती हैं. वो शरीर की पूरी हेल्थ को ठीक करने के लिए काफी होती है. बीन्स को डाइट में शामिल करने से शरीर में बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति डेवलप होती है और ये खून की सफाई के लिए भी अच्छी होती हैं. हरी फलियों (ग्रीन बीन्स) में भी थायमिन, फोलेट, राइबोफ्लेविन, पोटेशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं जो सेहत को काफी लाभ पहुंचाते हैं.