चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में स्कूलों के प्रिंसिपल (Principal) की विदेश में ट्रेनिंग का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि शिक्षा मंत्री की ओर से दूसरे बैच को सिंगापुर (Singapore) भेजने की घोषणा कर दी गई है. 30 स्कूलों के प्रिंसिपल 4 मार्च को सिंगापुर में ट्रेनिंग के लिए जाएंगें. यह ट्रेनिंग 11 मार्च तक जारी रहेगी. यह जानकारी गुरुवार को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस (Education Minister Harjot Singh Bais) ने ट्वीट करके दी. बैस ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारा उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा के स्तर को उठाना है जिसके लिए ही पूरे-पूरे प्रयास किए जाएंगे.

विधानसभा बजट सत्र: जल जीवन मिशन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोक-झोंक, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट…

राज्यपाल ने ट्रेनिंग पर उठाए थे सवाल, सरकार से मांगा था जवाब

इससे पहले फरवरी माह के शुरू में प्रिंसिपलों का एक दल सिंगापुर ट्रेनिंग करके आया था, लेकिन इसको लेकर विवाद शुरू हो गया था. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने ही इस ट्रेनिंग पर सवाल उठा दिए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा था कि वहां पर भेजे गए प्रिंसिपलों का सिलेक्शन किस आधार पर किया गया था. क्या इसके लिए कोई प्रतियोगिता आयोजित की गई थी हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. इसी बीच दूसरा बैच भेजने की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य में सत्ता संभालने से पहले ही आप ने ऐलान किया था कि अगर आपकी सरकार पंजाब में बनती है तो शिक्षक पानी की टंकी पर नहीं बल्कि ट्रेनिंग के लिए विदेशों में जाएंगे.

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, PM, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और CJI करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का चयन

ये भी पढ़ें-