रायपुर। राजधानी के गॉस मेमोरियल ग्राउंड में गुरूवार से जेसीएल (जैक्स क्रिकेट लीग) का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुक्रवार को दूसरा दिन था. शुक्रवार को 4 मैचेस होने थे,जिसमें से पहला मैंच लालगंगा रेगालिया और एटी सोलिटीएर्स  के बीच खेला गया. दूसरा मैच बिज़मार्क ब्लूज़ और सुपर डैडी के बीच खेला गया. जिसमें सुपर डैडी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.बाकी के दो मुकाबले स्टार्स एमटी11 और एसबी स्ट्राइकर्स एवं आर आर राइजिंग स्टार्स और वर्धमान डीपी अचीवर्स के बीच भी होनी है.
आपको बता दें कि आईपीएल के तर्ज पर ही यह जेसीएल मैच खेला जा रहा है. इस क्रिकेट लीग का स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर भी है. मैच की ओपनिंग में टॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राज ने शिरकत की थी. साथ ही सेन्ट्रल इण्डिया की मशहूर एंकर निकिता चौहान भी मौजूद थी. Jcl मध्य भारत का अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट है, जो आईपीएल की तर्ज़ पर कराया जा रहा है, जिसका प्रसारण 52 देशों में किया जा रहा है