आकाश श्रीवास्तव नीमच। कहा जाता है कि जो जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है। तिथि, समय और स्थान भी निर्धारित है और यदि मौत का समय नहीं आया है तो आदमी ऐन-केन प्रकारेण बच ही जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग को एक ही नहीं दो बार जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद भी बुजुर्ग बच गया।

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव चिरमी खेड़ा के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग छोटू लाल गुर्जर को शुक्रवार की आधी रात एक सांप ने दाएं पैर पर डस लिया था। जिन्हें परिजन पहले डिकेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद छोटू लाल को परिजन कुछ देर बाद डीकेन के ही भगवान देवनारायण मंदिर पर इलाज के लिए लेकर पहुंचे। मगर छोटू लाल का पीछा सांप ने यहां भी नहीं छोड़ा। भगवान देवनारायण की परिक्रमा लगाने दौरान पेड़ से अचानक एक सांप नीचे गिरा और उसके दाएं पैर के उसी स्थान पर डस लेता है जहां पहले भी घर पर सांप ने डसा था।

इसके बाद परिजन बुजुर्ग को नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां इलाज जारी है। छोटू लाल अब पूरी तरह से स्वस्थ और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे लेकर लोगों की अपनी अपनी राय हैं। कुछ लोग इसे दैवीय चमत्कार बता रहे है। कह रहे है कि पहले सांप ने डसा और मंदिर में दूसरे सांप ने डस कर जहर निकाल दिया। कुछ लोग इसे संयोग मान रहे है। बहरहाल जो भी हो छोटू लाल अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जल्द ही अपने घर पहुंचेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus