रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. एडिशनल सीईओ के बेटे को पुलिस ने तब धर दबोचा, जब वो अपने साथियों के साथ बैठकर डकैती की योजना बना रहा था. पुलिस ने इस एडिशनल सीईओ के बेटे के चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया और उनके पास से ​हथियार भी बरामद किया है.

पेट्रोलिंग के दौरान चांपा की शिकायत सेल को सूचना मिली थी कि चांपा के ग्राम कुरदा में 5 हथियारबंद आरोपी डकैती की योजना बना रहे हैं. ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही चांपा पुलिस एवं शिकायत सेल की टीम ने मौके पर दबिश दी. डकैती योजना बना रहे पांचों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बंदूक, एक तलवार, एक चाकू, लोहे की रॉड बरामद की है. जिसका इस्तेमाल ये आरोपी डकैती में करने वाले थे.

पकड़े गए पांचों आरोपियों के नाम लक्ष्मी नारायण साहू, संतोष कुमार यादव, राजू देवांगन, ऋषि कुमार देवांगन और मुदस्सिर अंसारी है. ये सभी आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले हैं.

इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि डकैती की योजना बनाने वाला आरोपी लक्ष्मी नारायण साहू लोरमी के एडिशनल सीईओ का बेटा है. जो काफी चौंकाने वाली खबर थी. बहरहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों ​के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.