निशा मसीह, रायगढ़. जिले में लंबे समय से कोयले की कालाबाजारी हो रही थी. जिसकी शिकायत कई बार खनिज विभाग को की गई लेकिन अब खनिज विभाग की नींद खुली है, उसने कोयले का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग की इस कार्रवाई के चलते कायले की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है.
कोयला परिवहन व कोयले की डंपिंग में कागजातों की हेराफेरी के मामले में खनिज विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई के पहले दिन ही विभाग की जांच टीम ने पांच कोयले से लदी गाडिय़ों को पकड़ा है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शुरूआती जांच में पता चला कि पकड़ी गई सभी पांच गाड़ियों का कोयला नवदुर्गा उद्योग में उतारा जाना था लेकिन यह कोयला नवदुर्गा उद्योग में न उतारते हुए उसे स्कैनिया स्टील उद्योग में उतारा जा रहा था. वहीं सरगुजा से निकाल कर कोयला रायगढ़ के कई उद्योगों में फर्जी कागजातों के जरिये उतारा गया.
खनिज अधिकारी एमके जोशी ने बताया कि सभी पांचों कोयला गाडिय़ों को फिलहाल जब्त कर लिया गया है. जिन्हें पूंजीपथरा थाना में खड़ी कर कागजातों में गड़बड़ी तथा अवैध परिवहन संबंधी मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.