विनोद दुबे,रायपुर. आपने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के फैन सुधीर के बारे में खूब सुना होगा. जो सचिन के हर मैच में देश का तिरंगा फहराता और संख बजाता नजर आता था. लेकिन क्या आपने राजनीती में ऐसे भक्त को को देखा है. जो अपने नेता का इतना दिवाना है कि वो हमेशा नंगे पाव रहता है, साथ ही पार्टी के झंडे के रंग की तरह ही कपड़े पहनता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसे ही शख्स की कहनी जो किसी भाी पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं के लिए मिशाल बन सकता है.
हरियाण के हिसार के रहने वाले यह शख्स. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इतना बड़ा फैन है कि आप जानकार हैरान हो जाएंगे. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई सभाएं और रोड शो किया. इसी क्रम में उनका रोड शो आज दुर्ग से रवाना हुआ. जहां देखा गया है कि एक शख्स लगातार राहुल गांधी के काफिले के आगे-आगे दौड़ रहा है. इस दौरान जो भी उस व्यक्ति को देख रहा था वो यही सोच रहा था कि यह कौन है. यही प्रशन लल्लूराम डॉट.कॉम के भी मन में आया सो लल्लूराम ने उनसे बात कर ली. पता चला कि इस शख्स का नाम पंडित दिनेश शर्मा है.
देश के लगभग हर राज्य में जा चुके हैं दिनेश
दिनेश पिछले 7 सालों से इसी तरह कांग्रेस का झंडा लिए राहुल गांधी राहुल गांधी की सभा और रोड शो में जाते हैं. इतना ही वो राहुल कि किसी भी सभा या रोड शो में खाली पैर ही आते हैं. और राहुल के काफिले के आगे-आगे दौड़ लगाता रहते हैं. उन्हें किसी की परवाह नहीं है. चाहे पैर में कांटे चुभे या कंकड़, बस दिनेश राहुल की दीवानगी में मशगूल दौड़ता ही जाता है. दिनेश ने बताया कि राहुल जहां भी सभा करते हैं. वो वहां जाते हैं और इसी तरह कांग्रेस का झंडा लहराते हैं. दिनेश ने बताया कि वो देश के अलग -अलग राज्यों में जा चुके हैं.
राहुल के पीएम बनने के बाद ही पहुनूंगा…
उन्होंने बताया कि मैं एक किसान परिवार का हूं और बचपन से ही गांधी परिवार के किस्से सुनते आ रहा हूं और मैंने प्रण लिया है कि मैं तब तक पैर में जूते नहीं पहनूंगा जब तक कि राहुल गांधी देश के पीएम नहीं बन जाते. उसने रैलियों में दौड़ने के बाद अपने पैर में पड़े छाले भी दिखाए पर इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. बल्कि उन्हें राहुल के भाषणों से प्रेरणा मिलती है.
हमने उनसे पूछा कि आप अपना खर्चा कैसे चलाते हैं तो उन्होंने बताया कि बस चल जाता है और किसी तरह हम राहुल जी की सभा में पहुंच जाते हैं. दिनेश ने यह भी बताया कि राहुल मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. एक बार राहुल जी ने मुझे दिल्ली में स्टेज पर भी लेकर गए थे. इतना ही नहीं अब तो राहुल के सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडर भी उन्हें जानने लगे हैं. दिनेश ने कहा मैं पैसे के लिए यह सब नहीं करता और कांग्रेस ही मेरा घर और परिवार है.
हैरानी होती है कि कोई किसी राजनेता का इतना दिवाना हो सकता है. आज कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. जिसके कारण कांग्रेस के विपक्षी राहुल पर जमकर निशाना साधते हैं. यहां तक कि कई बार ऐसा समय भी आया कि राहुल के व्यक्तित्व पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए थे. ऐसे में पंडित दिनेश शर्मा की यह कहानी बड़ी रोचक है.