सीकर। लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर विकास के दावों की असलियत सामने ला दी है. गांव की एक स्कूली छात्रा शिवानी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है, जिसमें वह व्यंग्य और हकीकत के मिश्रण से नेताओं को आईना दिखा रही है.

गांव बना जल का समंदर, मुश्किल हुई जिंदगी

बारिश के बाद गांव की गलियों, मुख्य रास्तों और सार्वजनिक स्थलों पर पानी भर गया है. वीडियो में शिवानी कहती दिख रही है, “बस थोड़ी सी बारिश और ये गांव नदी बन जाता है.” स्कूलों तक पहुंचना हो या श्मशान घाट की ओर जाना – ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की ज़िंदगी एक संघर्ष बन चुकी है.

चुनाव में सक्रिय नेता, बाकी समय ‘लापता’

शिवानी का वीडियो इस ओर इशारा करता है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने के लिए गांव में डेरा डालते हैं, लेकिन बारिश जैसी बुनियादी समस्या पर आंख मूंद लेते हैं. वह व्यंग्य करती है,
“नेताजी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं — ये नारा तो हम लगाते हैं, लेकिन असली संघर्ष तो हमें ही करना पड़ता है.”

खराब जनरेटर और खुले बिजली डीपी: सुरक्षा को खुली चुनौती

वीडियो में जहां एक ओर शिवानी की आवाज़ में गुस्सा झलकता है, वहीं दूसरी ओर डर भी साफ दिखता है. गांव में जलभराव के बीच खुले बिजली के ट्रांसफॉर्मर और खराब जनरेटर किसी बड़े हादसे का संकेत दे रहे हैं. शिवानी ने कहा, “अगर किसी की जान भी चली जाए, तो नेताओं को फर्क नहीं पड़ता.”

डोटासरा के क्षेत्र में बुनियादी विकास नदारद

गाड़ोदा गांव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के निर्वाचन क्षेत्र में आता है. 2003 से लगातार विधायक रहने के बावजूद गांव की हालत जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से वादे सुनते आ रहे हैं, लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं बदला.

हर साल दोहराई जाती है वही कहानी

गांववासियों ने बताया कि जैसे ही मानसून शुरू होता है, उनकी परेशानियों का दौर भी शुरू हो जाता है. न तो ड्रेनेज की व्यवस्था है, न ही सड़कों की मरम्मत होती है. ग्रामीण कहते हैं, “सरकारें आती-जाती हैं, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती है.”

वीडियो वायरल, लोग कर रहे छात्रा की सराहना

शिवानी का यह वीडियो न सिर्फ राजस्थान में, बल्कि दिल्ली तक वायरल हो रहा है. लोग छात्रा की बेबाकी की सराहना कर रहे हैं और इसे ‘जनता की असली आवाज़’ बता रहे हैं.

अब देखने वाली बात होगी कि क्या यह वायरल वीडियो प्रशासन की नींद तोड़ पाएगा? और क्या नेता इस बार चुनाव से पहले नहीं, बल्कि जनता के हालात बदलने के लिए गांव पहुंचेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m