संजय विश्वकर्मा, उमरिया। पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है. संक्रमण रोकने शासन-प्रशासन के अलावा नागरिक भी कोरोना कर्फ्यू में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. वहीं यहां के व्यापारियों ने कोरोना कर्फ्यू का बहिष्कार कर अपनी दुकानें खोल ली थी. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और खुली दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई की. वहीं लोगों को चेतावनी दी गई कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है. नियमों का उलंघन करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रोज शाम 6 से सुबह 6 बजे कोरोना कर्फ्यू
बता दें कि उमरिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 15 अप्रैल की शाम 6 बजे से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे बढ़े कोरोना कफ्यऱ्ू लगाया गया है. शासन के इस निर्णय का व्यापारियों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया है. उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में शाम 4 बजे एसडीएम नेहा सोनी ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलर्स, मिष्ठान, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंटिंग प्रेस की लगभग 6 दुकानों को सील कर दिया है.

अति आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छूट
गौरतलब है कि उमरिया में अति आवश्यक सेवाओं की दुकानों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की छूट दी गई है. इसके बाद भी यहां के कुछ व्यापारी लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए दुकान खोल लिए थे.