रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मद्देनजर केन्द्र सरकार से 285 वेंटिलेटर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है. राज्य की अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रेणु जी पिल्ले ने 12 अप्रैल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय केन्द्र सरकार के सचिव को पत्र भेजा गया है.

पत्र में उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ को भारत सरकार से पिछले वर्ष 230 वेंटिलेटर प्राप्त हुए थे. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजनयुक्त बेड और आईसीयू की सुविधावृद्धि के लिए समुचित उपाय किए जा रहे है.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: रायपुर में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत, इन्हें मिल सकती है छूट…

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कोविड-19 के अपेक्षित मामलों की अनुमानित संख्या को देखते हुए अप्रैल 2021 के अंत में प्रत्येक कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर की आवश्यकता का आकलन किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए वर्तमान में राज्य में 285 वेंटिलेटर की अतिरिक्त आवश्यकता है. इसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 15 हजार 256 केस की पहचान हुई थी. कोरोना से 105 लोगों की मौत भी हुई थी. अब तक प्रदेश में 3 लाख 74 हजार 289 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 442 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 21 हजार 769 है. जबकि गुरुवार को 53 हजार 454 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें