नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में अब कई बदलाव आपको देखने के लिए मिल सकते हैं. अब रेलवे में मिलने वाली सुविधाओं के किराए में कुछ तब्दीली की जा सकती है. दरअसल रेलवे में अब फ्लेक्सी फेयर में बदलाव पर विचार किया जा रहा है और एयरलाइंस के डाइनैमिक प्राइसिंग की तरह इसे करने का फैसला आने वाले दिनों में हो सकता है.

इससे रेल यात्रियों को बेस फेयर पर यात्रा करने का लाभ मिलेगा. हालांकि सबसे आगे वाली या फिर विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा सकता है. वहीं साइड बर्थ का किराया कम किया जा सकता है.

वहीं पीक सीजन जैसे त्योहारों या फिर स्कूल-कॉलेज में छुट्टियों के दिनों में किराया ज्यादा हो सकता है, तो वहीं ऑफ सीजन में किराया कम रखा जा सकता है. फ्लेक्सी फेयर और डाइनैमिक फेयर सिस्टम में बड़ा अंतर ये है कि रेलवे ट्रेन में पहली 10 फीसदी सीटें भरते ही किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर देता है. इसी तरह से बेसिक किराए का फायदा ट्रेन के सिर्फ 10 प्रतिशत यात्रियों को ही मिलता है. जबकि विमानन यानि एविएशन सेक्टर में विमान की पहली 30 फीसदी सीटों पर बेसिक किराया लिया जाता है.

अगर रेलवे में भी यही व्यवस्था हो और 30 फीसदी सीटें भरने के बाद ही किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए, तो इससे करीब 20 फीसदी और पैसेंजरों को कम किराए पर यात्रा करने का फायदा मिल सकता है.