अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार. महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक ट्रक शक्कर भरकर अपनी मंजिल की ओर निकली. लेकिन वह ट्रक राजनांदगांव के पास चोरी हो गया. इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को दी गई. जिसके बाद पुलिस सतर्कता दिखाते हुए तत्काल उसकी तलाश में जुट गई. तलाशी के दौरान ही मुखबिर से सूचना मिली की एक खाली ट्रक लावारिस हालत में बिलासपुर में खड़ी है. पुलिस वहां जाकर ट्रक की जानकारी लेने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर ली है.

जानकारी के मुताबिक लावारिस हालत में मिले ट्रक में शक्कर भरा हुआ था. जो कि अब ट्रक अपने मंजिल पर पहुंचने से पहले ही चोरी हो गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ट्रक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं उसने भाटापारा के कई नामीगिरामी व्यापारियों सहित अन्य जगहों के व्यापारी को शक्कर बेचने की बात स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी को लेकर राजनांदगांव चली गई है. साथ ही क्राईम स्क्वाड राजनांदगांव व भाटापारा पुलिस जांच में जुट गई है.

वहीं पूरे मामले की जांच के बाद ही चोरी का खुलासा हो सकेगा. जिसके बाद पुलिस शक्कर खरीदने वाले व्यापारियों को अपने शिकंजे में लेगी. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक में कितना शक्कर लदा हुआ था. औऱ यह किसका शक्कर था. जांच के बाद ही पुलिस मामले का खिलासा करेगी.