शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. सेंट्रल जेल में मर्डर केस के दो कैदियों के बीच अचानक विवाद बढ़ गया. खूनी आँखों में फिर खून सवार हो गया. एक कैदी ने गमछे में ईंट लपेटा और दूसरे कैदी पर प्राणघातक हमला कर दिया.
दोनों कैदियों के बीच किस विवाद को लेकर ये खूनी संघर्ष हुआ है, इस बात की फ़िलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. जानकारी के अनुसार पहले तो हत्या के दोषी दोनों कैदियों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुआ. बाद में चंद पलों में ही विवाद गहराता गया और जमकर मारपीट हो गई.
इसी बीच एक कैदी ने दूसरे कैदी को जान से मारने की ठान ली और खौफनाक कदम उठा लिया. इस हमले के बाद दूसरे कैदी की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल कैदी को सिम्स रिफर किया गया है.
हमला करने वाले कैदी का नाम अशोक और गंभीर रूप से घायल कैदी का नाम मोहन मुरारी बताया जा रहा है. आरोपी कैदी से विस्तृत पूछताछ कर मामले की तस्दीक की जा रही है.