मनीष सोनी,अम्बिकापुर. शहर की नामी शिक्षण संस्थान होलीक्रास एक बार फिर विवादों में है. कांलेज के छात्रावास में एक छात्रा शव फांसी पर लटका हुआ मिला है. इस घटना को लेकर छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. वही परिजनों ने छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर कांलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीसीटीव्ही फुटेज दिखाने की मांग की है. लेकिन प्रबंधन फुटेज नहीं दिखाने पर अड़ा हुआ है.

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी से आकर अंबिकापुर के होलीक्रास कालेज में पढने वाली बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कल्याणी अहिरवार की लाश छात्रावास के कमरे में फांसी पर लटकी मिली. जिसकी सूचना छात्रावास के द्वारा नहीं बल्की किसी अन्य शख्स ने परिजनों को फोन पर दी. जिसके बाद परिजन अंबिकापुर पहुंचे और छात्रा की मौत को संदिग्ध बताते हुए होलीक्रास प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार छात्रा ने आनलाइन फार्म सबमिट करने में गलत नामांकन भरने से उसका फ़ार्म नहीं भरे जाने की बात कह रही है. पुलिस की प्रथम पूछताछ में यह बात सामने आई है. लेकिन मामले की जांच की जा रही है.गांधीनगर थाना प्रभारी ने बताया की मामले में परिजन जिस जिस पहलु पर जांच की अपेक्षा पुलिस से करेंगे पुलिस हर पहलु पर जांच करेगी और अभी पुलिस के द्वारा होलीक्रास प्रबंधन से सीसीटीव्ही फुटेज की मांग की जायेगी और नियमतः उन्हें देना होगा.