धीरज दुबे, कोरबा. जिले रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमनीपाली के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है. इनको मनाने अधिकारियों ने पूरी मशक्कत की लेकिन 4 बजे तक भी गांव में लोग नही माने. दरअसल गांव के बीच चल रही कोल वॉशरी बंद करने व सिंचाई की सुविधा सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर इन लोगो ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. दोपहर चार बजे तक गांव की पोलिंग बूथ पर एक भी मतदान नहीं हुआ था.

मतदान बहिष्कार कर रहे ग्रामवासी

ग्रामीणों ने बताया कि  गांव के बीच स्थित एक कोलवॉशरी को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. कई घंटे इंतजार के बाद कोई ग्रामीण वोटिंग के लिए नहीं पहुंचा. तब चुनाव दल ने पतासाजी की तो मतदान के बहिष्कार का पता चला. दल ने सेक्टर ऑफिसर के जरिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को जानकारी दी.

ग्रामीणों को समझाइस देते अधिकारी

सूचना पर कोरबा एसडीएम बी एस मरकाम, विकासखंड करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी के मिश्रा सहित अफसरों की पूरी टीम गांव में पहुंची. अफसरों ने ग्रामीणों से मतदान का बहिष्कार छोड़कर चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी. गांव के सरपंच पारस ने बताया कि मांगों को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में जिला प्रशासन के अफसरों से मुलाकात की थी. लेकिन ग्रामीणअपने जिद पर अड़े रहे.

सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरागढ़ में भी बहिष्कार की खबर

लोकेश प्रधान, बरमकेला. सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरगढ़ी में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक  ग्रामीणों के द्वारा मुख्य दो मुद्दों को लेकर किया गया बड़े नावापारा से खैरगढ़ी तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत गुणवत्ता विहीन निर्माण, तथा किंकारी जलाशय से नहर मे सही समय मे किसान को पानी नहीं मिलने के बात सामने आई.

जिससे किसानों का फसल बर्बाद होना,इन मुद्दों को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित है. मौके पर तहसीलदार सारंगढ़, बरमकेला तहसीलदार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी बरमकेला, एवं सरिया थाना प्रभारी ने ग्रामीणो को समझाइस दिया. मगर मांग पर अड़े ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के में होने वाले मतदान के बहिष्कार की बात कहे.