रायपुर. बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में जवानों की आपसी मुठभेड़ में 4 जवानों की मौत मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है. आरोपी जवान संतराम यादव ने आज मीडिया के सामने चौंकाने वाली कई बात कही. उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में ग्रामीणों को नक्सली बताकर मार दिया जाता है. कभी ग्रामीणों को नक्सली का मुखबिर बताकर प्रताड़ित किया जाता है.

बीजापुर में जवानों के बीच आपसी मुठभेड़ में चार जवानों की मौत हो गई थी. वहीँ एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. इस मामले के आरोपी जवान संतराम यादव का बयान सामने आया है. आरोपी संतराम का कहना है कि उसने गोलियां नहीं चलाई है. उसे फंसाया जा रहा है. वह घटना के समय बैरक में था.

सुनिए क्या-क्या कहा आरोपी जवान संतराम यादव ने,देखिये इस वीडियो में…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RjjHyGAALec[/embedyt]

जवान संतराम ने आगे कहा कि वह अधिकारियों की कई गलत करतुतों से वाकिफ है, इसलिए उसे फंसाया जा रहा है. आरोपी जवान संतराम ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ के अधिकारी ग्रामीणों को नक्सली बताकर जेल में डाल देते हैं. कभी ग्रामीणों को मुखबिर बताकर मार देते हैं. उन्होंने आगे यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह अभी मीडिया के सामने कई खुलासा करना चाहता है.