किसानों की कर्जमाफी के वादे और प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम ने हमला बोला है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मौजूदा सीएम कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव तक मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में कमलनाथ सरकार ने दो-दो लाख रुपये नहीं डाले तो वह सरकार ठप करवा देंगे.

नई दिल्लीः पिछले साल मध्य प्रदेश में कांग्रेस से मिली हार के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले कुछ समय के लिए शांत हो गए थे, लेकिन अब वह मौजूदा कमलनाथ सरकार पर हमलावर हो गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव तक मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में कमलनाथ सरकार ने दो-दो लाख रुपये नहीं डाले तो वह सरकार ठप करवा देंगे.

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का प्रमुख कारण किसानों के कर्ज माफ करने के वादे को माना जा रहा है. कांग्रेस ने अपनी घोषणापत्र से लेकर चुनावी रैली में भी किसानों से बार-बार कहा कि वह विधानसभा चुनाव जीतने के बाद किसानों के कर्ज माफ कर देगी. सरकार बनने के अगले दिन ही कर्जमाफी से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. हालांकि किसानों के कर्ज माफ कब तक होंगे. इसकी सटीक तारीख अब तक सामने नहीं आ पाई है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शुजालपुर में थे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तो लंगडी है, ना जाने कब चलते-चलते रुक जाए.

शिवराज ने कर्ज माफी के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि कांग्रेस को कर्ज माफी का वादा निभाना पड़ेगा, नहीं तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और कांग्रेस को मजबूर कर देंगे.