हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गणेश उत्सव के पहले गणेश जी को लगने वाले भोग के लिए मोदक बनाने का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. लड्डू बनाने के लिए इंदौर के प्रसिद्ध रसोइए को मोदक बनाने का काम दिया गया है. रसोइए के साथ 15 सहयोगी 5 भट्टी से मोदक बनाने के काम में जुटे गए हैं.

इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना मामले में बड़ी कार्रवाई, SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा खजराना मंदिर में मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे. जो श्री गणेश जी को 51 हजार मोदक भगवान को समर्पित करेंगे.

इसे भी पढ़ें ः फिल्मी स्टाइल में बाइक पर सवार प्रेमी युगल का वीडियो वायरल, अब पुलिस कर रही तलाश, देखें VIDEO

गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 10 बजे ध्वज पूजन एवं गणेश जी की मूर्ति की माला समर्पित की जाएगी. साथ ही संस्कृत पाठ के साथ वैदिक पाठ अथर्वशीर्ष का पाठ किया जाएगा. खजराना मंदिर में गणेश जी के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. खजराना चौराहे से गणेश मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों पर लाइटिंग की व्यवस्था, साथ ही चौराहों पर ठंडे पानी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है. संस्कृत पाठशालाओं के वेदपाठी दर्शन की व्यवस्था महांकाल की तर्ज पर रहेगी.

इसे भी पढ़ें ः महिला के साथ तालिबानी बर्बरता का मामला आया सामने, पोहा फैक्ट्री में हाथ-पैर बंधे और मुंह में कपड़ा ठूंसी हुई पड़ी मिली

बता दें कि रोजाना सुबह नूतन पुष्प श्रृंगार, संध्या को अलग-अलग किस्म के अनाजों के लड्डुओं का भोग और रात में शहर के प्रमुख भजन गायकों द्वारा गणेशजी की स्तुति वंदना के आयोजन भी होंगे. इसके अलावा मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों को अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर और वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ रखना होगा. जो भक्त वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर नहीं पहुंचेंगे उन भक्तों को मंदिर प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः पुलिस हिरासत में आदिवासी की मौत, समाज के लोगों ने थाना में की तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग