कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में एक युवक ने उस समय लोगों को चौंका दिया जब उसने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के स्टेनो से कहा कि वह नए कलेक्टर है और उसे ज्वाइन करना है। यह सुनकर स्टाफ के होश उड़ गए और सब अचंभे में पड़ गए। जैसे तैसे उसे रुकने के लिए कहते हुए स्टाफ ने कलेक्ट्रेट के सुरक्षा बल को सूचना दी, जिसने उस सनकी युवक को परिसर में कुर्सी पर बैठा लिया। तत्काल यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को सूचना दी जहां से आए हुए एएसआई अपने साथ उसे थाने के लिए लेकर रवाना हुए लेकिन कलेक्ट्रेट की घाटी से उतरते समय पुलिस के सामने युवक अपने स्कूटर से फरार हो गया।

दरअसल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह कार्यालय से बाहर एक दौरे में व्यस्त थे वहीं ऑफिस में उनके स्टेनो अभिषेक तिवारी और विद्यासागर जायसवाल बैठे थे। इसी बीच युवक हाथ में बैग लिए स्टेनो कक्ष में आया और बोला मुझे ग्वालियर कलेक्टर पद पर ज्वाइन करना है, ज्वाइन कराइए, मेरा चेंबर कहां है?, यह सुन स्टाफ चौक गया और बाकायदा इज्जत देते हुए उसे बैठया, फिर नियुक्ति पत्र मांगा।

इस पर उस शख्स ने कहा राष्ट्रपति के यहां से मेरी नियुक्ति हुई है, पत्र नहीं है। वह 2020 बैच का है। उसने चेंबर और नेमप्लेट भी पूछी, इसके बाद कलेक्ट्रेट के सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को सूचना दी। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम एम शाक्य है, वह शहर के आनंद नगर का रहने वाला है। इस बातचीत के दौरान शाक्य मोबाइल पर वीडियो कॉल से किसी से बात भी कर रहा था और उससे कह रहा था कि यह ज्वाइन कराने में देरी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इस घटना में जहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के स्टाफ अचंभे में पड़ गए तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की भी एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने जब उस युवक को हिरासत में लिया तो उसे उसकी गाड़ी से ही साथ में लेकर गए. जिसके चलते वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस फर्जी कलेक्टर के स्कूटी नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।

Read More: 75 साल के बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे, पढ़िए 2 और भी खबरें

Read More: मुरैना न्यूज: टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज, इधर सील हुए गोदाम से रातों-रात गायब हुए नकली खाद के कट्टे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus