शेख आलम, धरमजयगढ़. धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ओंगना गांव निवासी कैलास प्रधान उम्र 40 बुधवार को करीब 4 बजे अपने खेत में स्थित बोरपंप गया हुआ था. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना की फौरन ही पुलिस को दिये. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4 बजे घर से खेत में स्थित बोरपंप में नहाने के बाहने घर से कैलास प्रधान निकला था. जब कई घंटों तक घर में नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलास करना शुरु कर दिये.जहां बोरपंप के पास पानी में युवक का अर्ध नग्म शव मिला. घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर भीड़ जुट गई.

वहीं परिजनों का कहना है कि कैलास प्रधान का किसी से बुरा व्यवहार नहीं था. रंजिशन किसी ने हत्या की है. घटना स्थल पर जांच पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है. जांच में आई टीम ने परिजनों को दिलासा देते हुए मामले की निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है. साथ ही पुलिस की टीम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौक के कारण को स्पष्ट किया जाएगा.

हलांकि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा पहला मामला होने के कराण लोग में डर का माहौल छा गया है. वही ग्रामीणों का कहना का है कि खेती बारी समय लोग अपने घरों से निकल खेत में पानी देने के बाहर रहते है. अपराधियों के द्वारा ऐसी हरकतों से ग्रामीण अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे है.

मातम में बदल गई घर की खुशिया 

दीपावली त्योहार के अवसर पर जहां कैलास प्रधान के घर में पूजा-अर्चना की तैयारी चल रही थी. वहीं अचानक मौत की खबर सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.