वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। कार का शीशा तोड़कर उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी अलग-अलग समूह बनाकर खड़ी कार को अपना निशाना बनाते थे. गिरोह की 3 महिला समेत 7 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, हथियार समेत नकद 32 हजार रुपये जब्त कर कार्रवाई की गई है.

दरअसल, बीते 29 अप्रैल को प्रार्थी सकरी थाना क्षेत्र के आसमा कालोनी धीरज कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम को वह कार से इंदू चौक से मंदिर चौक की ओर कार से जा रहा था, तो तीन अंजान व्यक्ति इसकी कार के बोनट को ठोककर कार को रोकने बोले.

इस दौरान बताया कि आपकी कार से आयल गिर रहा है, तब उसने अपनी कार को किनारे खड़ी करके उतर कर बोनट खोलकर देखा और चेक किया उसके बाद वापस कार में आकर बैठा, तो देखा, कि ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट में काले रंग के बैग में लैपटॉप और आफिस के दस्तावेज थे.

इस मामले में पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी, तो सूचना मिली, कि महाराणा प्रताप चौक व्यापार विहार रोड में कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़ी गाडियो के आस पास घूम रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची, तो वे भागने लगे, पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो गिरोह का खुलासा हुआ.

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग तमिलनाडु महाराष्ट्र और बिहार राज्य के रहने वाले हैं. कुछ दिन पूर्व अपने अन्य चार महिला साथियों के साथ रेल्वे क्षेत्र में आकर रुके हुए थे. अलग अलग समूह में खड़ी गाडियो के कांच को तोड़कर उठाईगिरी करते थे.

आरोपियों ने बताया कि फरवरी 2022 में मार्क हॉस्पिटल मुक्तिधाम रोड सरकण्डा के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर कार में रखे लैपटॉप को बैग सहित उठाईगिरी की. इसी तरह 29 अप्रैल को शिव टॉकिज चौक जगन्नाथ मंगलम मैरिज पैलेस के सामने खड़ी इनोवा कार का शीशा तोडकर बैग में रखे नगदी रकम कुल 1.25 लाख रूपये को उठाईगिरी की. इंदु चौक के पास एक कार से बैग सहित लैपटॉप और दस्तावेज की उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया.

गिरफ्तार आरोपी

  1. अनुराम समीर, वैशाली नगर बिहार
  2. मुकेश नायर, क्वाईमुतुर, तामिलनाडू
  3. राज मराठी, वर्धा, महाराष्ट्र
  4. दीपक नाडे, झुग्गी झोपडी नागपुर महाराष्ट्र
  5. लक्ष्मीन मैनपाडे, सितूर विजयवाडा आन्ध्रप्रदेश
    6 गौरी गायकवाड़ सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश
  6. सधा गायकवाड सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश