शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अजब-गजब चोरी का मामला सामने आया है। मामला शादी वाले घर में करोड़ों की चोरी का है। मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजी सहित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हीरे सोने के जेवर सहित करीब एक करोड़ 50 लाख का माल बरामद हुआ है।
घर के किसी अन्य सामान को बिना नुकसान पहुंचाए चोरी
दरअसल कोहेफिजा थाना पुलिस क्षेत्र में 29 सितंबर को ओम नगर हलालपुरा निवासी आनन्द पराशर के घर 2 करोड़ की चोरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि आनन्द पराशर के घर पर शादी होने वाली थी जिस वजह से घर पर हीरे सोने के करीब 2 करोड़ के जेवर और 6 लाख नकद रखे थे जिन्हें अज्ञात चोरों ने घर पर किसी अन्य सामान को बिना नुकसान पहुंचाए चोरी कर ली थी। वारदात के बाद पुलिस को चोरी की घटना पर संदेह हुआ और पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी जिससे चौंकाने वाली बात सामने आई।
3 फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश
चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों ने आनन्द पराशर के घर रेकी की। जेवर की जानकारी उनकी सगी भतीजी डॉली पाराशर को थी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं 3 अन्य आरोपियों देवू उर्फ देवाशीष शर्मा, अंकित तिवारी, अज्जू उर्फ अजय शाक्य की तलाश जारी है। पुलिस ने रवि विश्वकर्मा से सोने के गहने वजन करीब 1250 ग्राम, चार मोबाइल फोन, 3 चांदी के सिक्के जब्त की है। कुल कीमत एक करोड 50 लाख रुपए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें