सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार शाम और शुक्रवार को एक दो स्थानों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती है. दरअसल अभी रायपुर का तापमान 45 डिग्री के पार है. बिना सावधानी बाहर निकलने पर लू की चपेट में आ सकते है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि एक द्रोणिका पंजाब से उत्तर छत्तीसगढ़ तक स्थित है. दूसरा द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है. इन दोनों मौसमी तंत्र के प्रभाव से आज 28 मई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आंधी तूफान चल सकती है.

उन्होंने बताया कि 29 मई को भी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ आंधी भी चल सकती हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट के साथ विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.