दिल्ली. लगभग दो साल के बाद इस बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भारत में आयोजित किया गया था. लेकिन पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इस लीग को बीच में ही रोकना पड़ गया. जिसके बाद इस लीग को अगले महीने UAE में आयोजित किया गया है. वहीं, अब इस लीग के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है.
IPL के नियमों में सख्ती
बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में चल रहा था. लेकिन इस लीग के दौरान कई खिलाड़ी और स्टाफ के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया था. अब इस लीग के फिर से शुरू होने से पहले BCCI ने कड़े नियमों को लागू करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार UAE में होने वाले IPL में अगर गेंद स्टैंड में जाती है, तो उसकी जगह फिर दूसरी गेंद का इस्तेमाल होगा.
इसे भी पढ़ें- पवित्रा पुनिया के साथ रिश्ते को लेकर Pratik Sehajpal ने कही ये बात, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया जवाब …
नहीं कर पाएंगे स्लाइवा का इस्तेमाल
इस खेल में पहले की तरह गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. अगर वो ऐसा करते हैं तो अंपायर उन्हें एक वार्निंग देगा. अगर वो बार-बार ऐसा करते हैं, तो विपक्षी टीम को पेनाल्टी के तौर पर 5 रन मिलेंगे.
ये हैं नए नियम
UAE की उड़ान भरने से पहले सभी खिलाड़ियों और उनके स्टाफ का कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा. यह टेस्ट 72 घंटे से पहले होना चाहिए. सभी खिलाड़ियों और स्टाफ आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद अलग-अलग जगहों पर क्वारंटाइन होंगे. बहुत जरूरी होने पर ही किसी खिलाड़ी को बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- भारत दिवस पर NACHA का परेड : अमेरिका में गूंजा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, पारंपरिक वेशभूषा में निकाली झांकी, देखिए वीडियो
इसके लिए उन्हें BCCI की मेडिकल टीम से अनुमति लेनी होगी. बायो-बबल में वापस शामिल होने के लिए किसी भी खिलाड़ी व स्टाफ को 6 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. इस दौरान उनका हर दूसरे दिन टेस्ट होगा और उनका रिजल्ट नेगेटिव आने पर ही इन्हें आगे कुछ करने की अनुमति होगी.
17 सितंबर से शुरू होगा IPL
बता दें कि 4 मई को कोरोना संक्रमण के चलते इस लीग को स्थगित किया गया था, वहीं, अब IPL 2021 को सितंबर में दोबारा शुरू किया जाएगा और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा. IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक