रायपुर. दो दिन बाद मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटकर रायपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में रोज यहाँ एक नए सीएम पैदा हो रहे हैं. कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि उनके पास ना जूट है ना ही कपास और जुलाहों के बीच लट्ठम-लट्ठा है. कांग्रेस पता नहीं क्यों सपने देख रहे हैं. वैसे सपने देखना कोई बुरी बात भी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आगे चुटकी लेते हुए कहा कि सपने देखने का तो किराया भी नहीं लगता.
बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिन बाद दिल्ली से वापस रायपुर लौटे हैं. वहाँ उन्होंने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रायपुर वापस लौटकर बताया कि राज्य को सडकों ट्रेन और आवास बनाने की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की मार्ग पर केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख अतिरिक्त आवास की स्वीकृति का भरोसा दिलाया.
साथ ही कई ट्रेनें छग को मिली है. जो गरीबो के लिए काफी लाभदायक होगी. साथ ही पत्थलगड़ी पर बोलते हुए सीएम रमन ने कहा कि हम पत्थलगड़ी का विरोध नही करते. प्रजातांत्रिक और धार्मिक तरीके से करेंगे तो ठीक है और अगर कोई गलत तरीके से करेगा तो चिन्हांकित कर निश्चित तौर पर वैधानिक कार्रवाई की जावेगी.