टीवी के फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Isha Verma) के विवाद ने काफी चुल पकड़ लिया था. कई गंभीर आरोप लगने के बाद अब इस मामले ने नया मोड़ लिया है. रूपाली की वकील सना रईस खान (Sana Raees Khan) ने खुलासा किया है कि रूपाली को अदालत से अंतरिम राहत मिल गई है.

क्या बोलीं सना?

बता दें कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का केस बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की कंटेस्टेंट रहीं सना रईस खान (Sana Raees Khan) लड़ रही हैं. सना ने केस से रिलेटेड नई अपडेट्स शेयर की है. उन्होंने कहा, ‘कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है. इससे हम खुश हैं, ये जीत की तरह है.’ साथ ही सना ने आगे कहा कि इससे रूपाली की इमेज काफी धूमिल हुई है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ये लड़ाई लड़ी और ये खुशी की बात है.

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की वकील सना रईस खान (Sana Raees Khan) से जब पूछा गया कि क्या दोनों सुलह करने वाले हैं. तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, नहीं… अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है.’ इसका मतलब दोनों के बीच ये लड़ाई और देखने को मिलने वाली है.

बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Isha Verma) ने उनपर अपनी असली मां के गहने चुराने का आरोप लगाया था. ईशा वर्मा (Isha Verma) ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज भी शेयर की थी. इन वीडियोज में ईशा ने रूपाली पर और गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद मामला गर्मा गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियोज काफी वायरल हुईं. वहीं इसके बाद से रूपाली ने भी ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि का केस लगा दिया.