इंदौर. देशभर में कोरोना लगातार फैल रहा है और उसमें भी इंदौर हॉटस्पॉट बना हुआ है. ऐसे में इंदौर रेलवे जंक्शन में लगातार लापरवाही सामने आ रही है. स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म, जहां से महाराष्ट्र, दिल्ली इत्यादि सभी ट्रेनें जाती हैं. वहां पर न तो सेनेटाइजर की व्यवस्था, न ही तापमान जांचने की सुविधा. बिना मास्क वाले यात्रियों के खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही. यात्रियों की आवाजाही बनी हुई है. ऐसे में लापरवाही से हजारों यात्री कोरोना की चपेट में भी आ सकते हैं?

वीडियो कॉन्फ्रेंस में उठा था मामला

रेलवे के जि़म्मेदार अधिकारी भी इस अव्यवस्था के बारे में कुछ बोलने से बचते रहे. बीते दिनों हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी यह बात उठी थी कि रेलवे स्टेशन पर इस तरह की अव्यवस्था है. वहां यात्रियों के लिए सेनेटाइजर, तापमान या ऑक्सीजन जांचने के लिए कोई इंतजाम नहीं है. बावजूद इसके अब तक रेलवे कोई प्रबंध नहीं जुटा सका. इसका गंभीर परिणाम यात्रियों को भी भुगतना पड़ सकता है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकादारों के खिलाफ काटा चालान

सागर में लगातार बढते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार शाम से ही कुछ विशेष क्षेत्रों में अपनी निगरानी कर कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया वहीं गुरुवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ चालान काटा गया.

अधिकारियों ने सड़कों पर आकर मोर्चा संभाला

बुधवार को जैसे ही सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से एक ही दिन में 60 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बुलेटिन जारी किया गया, तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. कलेक्टर, निगमायुक्त सहित अन्य अमला कंटेंटमेंट एरिया चिंहित करते हुए अन्य तैयारियों में रात को डेढ बजे तक जुटा रहा. गुरुवार को सुबह से ही एडिशनल एसपी, निगमायुक्त, एसडीएम आदि अधिकारियों ने सड़कों पर आकर मोर्चा संभाल लिया. निगमायुक्त खुद सडकों पर कोरोना गाइडलइन को लेकर माइक से लोगों से अपील करते नजर आए. गोपालगंज और सिविल लाइन क्षेत्र में कई होटलों और दुकानों पर गोले न बनाने और सेनेटाइजर नहीं रखने को लेकर चलानी कार्यवाही की.

निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि लोग कोरोना को हल्के में लेने की गलती कर रहे हैं. हमें मजबूरीवश चलानी कार्यवाही करनी पड़ रही हैं. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, बाजार में खाने पीने की चीजों को न खाए.