Lok Sabha Election 2024. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के सहारनपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने को कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी लोगों के मुद्दे के बारे में बात नहीं करते हैं.

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने कहा, ”लोकसभा चुनाव जनता का होना चाहिए. जनता के मुद्दे पर चुनाव होने चाहिए. पीएम मोदी और बीजेपी महंगाई की बात नहीं कर रहे. किसानों और महिलाओं की बात ही नहीं हो रही. सिर्फ ध्यान भटकाने की बात हो रही है.” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के डरने और घबराने की बात नहीं है के बयान पर प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में कहा कि उनके नेता संविधान को बदलने की बात क्यों कर रहे हैं. संविधान बदलने पर आरक्षण का क्या होगा. हम तो वैसे भी नहीं डरते हैं.

इसे भी पढ़ें – अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी!, प्रेस कांफ्रेंस में दिया ये बड़ा बयान…

प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द सिर्फ हां में हां मिलाने वाले लोग हैं, क्योंकि वे मोदी से डरते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश के किसानों, महिलाओं, युवाओं की तकलीफें नजर नहीं आती. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि आज किसान 10 हजार रुपए के कर्ज के लिए आत्महत्या कर रहा है और पीएम मोदी अरबपतियों के लाखों-करोड़ों के कर्ज माफ कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक