दिल्ली. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पाला बदलने के बाद अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी गठबंधन में बने रहने को लेकर संशय बना हुआ है. खबर है कि तृणमूल कांग्रेस भी ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग हो सकती है. इसे लेकर वाम दलों ने नया दावा किया है. वामपंथी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई.

इस दौरान सीपीएम के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि टीएमसी इंडिया गठबंधन से खुद को अलग करने के लिए उत्सुक दिख रही है. सलीम ने कहा कि बहुत सारे लोग शुरुआत से इस गठबंधन में शामिल हुए, लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि कौन भाजपा के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा बना रहेगा और कौन खुद को इससे अलग कर लेगा. ममता बनर्जी अब इससे खुद को अलग करना चाहती हैं और हम इसका स्वागत करते हैं. सलीम ने पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती और अन्य नेताओं के साथ रघुनाथगंज में राहुल गांधी से मुलाकात की.