गुरुग्राम. गुरुग्राम में अब भी स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान यह देखा गया की बसों में किसी भी तरह की कमी तो नहीं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही तो नहीं बढ़ती जा रही है। इस दौरान कई बसों की चेकिंग की गई।

बच्चों को सुरक्षित स्कूल वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला में पांच स्थानों पर स्कूली बसों का सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 143 स्कूलों की 1260 बसों का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की चेक लिस्ट के 24 बिंदुओं को पूरा न करने वाली बसों को आरटीओ व पुलिस चालान काटा जाएगा।

चेकिंग के दौरान इनमें से 406 बसों का चालान किया गया और तीन को जब्त किया गया है। डीसी निशांत कुमार यादव और पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की निगरानी में इस अभियान के तहत रविवार को जिला में बसों की जांच की गई।

जारी रहेगा अभियान

बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए बसों को चुस्त रखने कहा गया है। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए एक भी खराब वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा। जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 527 स्कूलों की 26 सौ बसों की चेकिंग पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।

49 बसों का किया गया चालान

लघु सचिवालय की पार्किंग में 55 स्कूलों की 635 बसों की जांच की गई, जिनमें 131 बसों में खामियां मिलने पर आरटीओ व पुलिस विभाग द्वारा उनका चालान किया गया और दो बसों को इंपाउंड किया गया है। इसी प्रकार लेजर वैली ग्राउंड में 30 स्कूलों की 270 बसों की जांच कर 49 बसों का चालान किया गया.