नई दिल्‍ली. जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात जमकर कहासुनी हुई है. पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे. पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया. इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई.

पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने बहन-बेटियों की गालियां तक दी और मारपीट भी की. वहीं, फोल्डेबल बेड को लेकर वहां पर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया गया.

देर रात जंतर-मंतर पर हुई इस घटना की कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है. आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया- “बरसात के मौसम में महिला पहलवानों को फोल्डेबल चारपाई की जरूरत थी. उनको पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही थी. महिला पहलवानों का समर्थन मैंने भी किया और मुझे पुलिस ने हिरासत में लिया है. पहले मुझे मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया उसके बाद कापसहेड़ा थाने में मुझे बिठाया गया.”

बजरंग पुनिया ने कहा कि पुलिस हमें मार रही है, गालियां दे रही है, महिला पहलवानों से बदसलूकी कर रही है लेकिन वह बृजभूषण के खिलाफ कोई एक्‍शन नहीं ले रही. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पहलवानों के लिए फोल्‍डेड बेड आए थे ताकि वे बारिश से बच सकें. जब इन बेड्स को धरना स्‍थल पर पहुंचाने की बारी आई तो दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने आपत्ति ली और उन्‍हें रोक दिया. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है कि दिल्‍ली पुलिस ने पहलवानों के साथ बदसलूकी की है और ऐसा रवैया बिलकुल गलत है.

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी देर रात जंतर-मंतर पहुंचे. उन्होंने ट्वीट किया- हम देर रात लगभग 1:30 बजे जंतर-मंतर पहुंचे थे, बेटियों का समर्थन करने के लिए. दिल्ली पुलिस ने हमारे कुछ साथियों को हिरासत में लिया है. यह नया भारत है, जहां न्याय की गुहार लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाता है और यौन शोषण करने वालों को बचाया जाता है. उन्होंने लिखा कि अभी पुलिस ने हमारे लोगों पर लाठीचार्ज किया, जो अच्छा नहीं किया.