भारत में इस साल त्योहारी सीजन में मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. ट्रैक्टर के अलावा सभी सेगमेंट में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है. वाहन डीलर के निकाय फाडा (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस साल 42 दिन के त्योहारी सीजन में मोटर वाहन की कुल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 37,93,584 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल यह 31,95,213 यूनिट थी.

इस फेस्टिव सीजन जो नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होता है और धनतेरस के 15 दिन बाद समाप्त होता है, में पैसेंजर गाड़ियों की खुदरा बिक्री बढ़कर 5,47,246 यूनिट्स पर पहुंच गई. जो पिछले साल इसी समय हुई 4,96,047 यूनिट्स की बिक्री से 10 फीसदी ज्यादा है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया, कि नवरात्रि के समय शुरुआती खराब प्रदर्शन के बाद भी, खासतौर पर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में, दिवाली तक स्थिति काफी बदली है और 10 फीसद की ग्रोथ रेट के साथ समाप्त हुई. वहीं त्योहारी समय के दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक तीन पहिया वाहनों की कुल बिक्री 142875 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई. ईयर ऑन ईयर बेसिस पर तीन पहिया वाहनों की बिक्री में 41.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री में 8.11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 123784 यूनिट्स बिक्री हुई. जबकि ट्रैक्टर सेगमेंट में 0.44 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ दर्ज हुई और 86572 यूनिट्स की कुल बिक्री हुई.