रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 49 अधिकारी-कर्मचारी नदारद थे. कलेक्टर ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
जिला कार्यालय में कई अधिकारी-कर्मचारी अक्सर नदारद रहते थे. जिसके चलते आम लोगों के प्रशासनिक कामकाज प्रभावित होता था. लोगों के द्वारा जिला कार्यालय में इस तरह की लगातार कई शिकायतों के बाद आज कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने जिला कार्यालय का ही औचक निरीक्षण करने का मन बना लिया.
जिला कार्यालय में अचानक कलेक्टर को निरीक्षण करते देख अधिकारी-कर्मचारी सकपका गए. जब कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी मांगी तो 49 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर नदारद मिले.
कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को आमजनों के कार्य को सुगमता से करने की बात कही. साथ ही आगे से इस प्रकार बिना विभागीय जानकारी के अनुपस्थित नहीं रहने की चेतावनी दी है.