अयोध्या. जोर-शोर से राम मंदिर निर्माण के लिए काम जारी है. मंगलवार को इसी बीच अयोध्या में स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक होने जा रही है. सुबह 10 बजे यह बैठक राम जन्मभूमि परिसर में होगी. इसमें प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर योजना बनाई जाएगी. अयोध्या में सुरक्षा को लेकर प्राण प्रतिष्ठा से पहले खाका तैयार किया जा रहा है. सामान्य तौर पर यह बैठक प्रत्येक तीन महीने में होती है.

भव्य तरीके से आगामी 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में साढ़े बारह बजे शुरू होगा और शाम तक चलेगा. इसको लेकर अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेगा.

यह भी पढ़ें: देव दिवाली पर काशी पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, गंगा में बलिदानियों के नाम दीप किया प्रवाहित

गौरतलब है कि श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जुटा है. प्रत्येक छोटी से बड़ी चीजों पर बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी समय-समय पर अयोध्या का दौरा करते रहते हैं.