सनरूफ वाली कार में परिवार के साथ लंबी यात्रा पर जाने का मजा काफी बढ़ जाता है. जिस परिवार में बच्चे होते हैं उन्हें ज्यादातर सनरूफ वाली कारें पसंद होती है. बाजार में कई गाड़ियां ऐसी हैं, जिनमें सनरूफ मिलता है लेकिन उनमें से कुछ कारें महंगी हैं, लेकिन इस खबर में हम आपको ऐसी सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं जिनको खरीदकर आप सनरूफ वाली कार की इच्छा पूरी कर सकते हैं.

Ford EcoSport

फोर्ड इकोस्पोर्ट भारत में पंसद किए जाने वाले गाड़ियों में से एक है. इसमें भी सनरूफ का ऑप्शन मिलता है. यह फीचर EcoSport के Titanium वैरिएंट में दिया गया है. कार के शुरुआती वैरिएंट की कीमत करीब 8.20 लाख रुपये है, जो करीब 11.70 लाख रुपये तक जाती है.

Tata Nexon

इस लिस्ट में नेक्सन सनरूफ वाली सबसे सस्ती एसयूवी है. इसके एक्सएम (एस) ट्रिम में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. नेक्सन एक्सएम (एस) की कीमत 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. टाटा नेक्सन वर्तमान में देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जो कि 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. ग्राहकों को नेक्सन में डीजल इंजन तथा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है.

Verna

हुंडई वरना को हाल ही में नए लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख 90 हजार रुपये है. कंपनी का दावा है कि ये सेडान 1 लीटर पर 20.6 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है. ये गाड़ी सनरूफ फीचर्स से तो लैस है ही. साथ ही साथ इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.

Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी300 कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इस कार के अपडेटेड वर्जन में सनरूफ फीचर जोड़ा गया है. सनरूफ वाली XUV300 की कीमत करीब 9.90 लाख रुपये है.

Kia Sonet

किआ सोनेट सस्ती सनरूफ वाली कार के मामले में दूसरी सबसे सस्ती कार है. इस शानदार एसयूवी के HTK Plus वेरिएंट में ग्राहकों को सनरूफ मिलती है. बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.19 लाख रुपये है.