रायपुर. देश में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के कारण हर कोई परेशान है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कई जगहों पर लॉकडाउन किया गया है. इसी कड़ी में उड़ीसा राज्य में भी लॉकडाउन किया गया है. जिसके मद्देनजर अब रेलवे ने एक अहम फैसला ले लिया है. रायपुर से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई है.

उड़ीसा राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए राज्य में जारी लॉकडाउन के मद्देनजर विशाखापट्टनम एवं रायपुर के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें 24 मई 2021 से 01 जून 2021 तक रद्द रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- Dr. Soumya Swaminathan ने भारत के लिए जताई चिंता, कहा- 6 से 18 महीने हो सकते हैं काफी अहम…

1) 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 24 से 31 मई 2021 तक रद्द रहेगी.

2) 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 24 मई से 01 जून 2021 तक रद्द रहेगी.

इसके पहले भी गाड़ी संख्या 02866 पुरी- लोकमान्य तिलक (एलटीटी) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 एवं 25 मई, गाड़ी संख्या 02865 लोकमान्य तिलक (एलटीटी)- पुरी-  साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मई, गाड़ी संख्या 02880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक (एलटीटी) द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17, 20,24,27 मई, गाड़ी संख्या 02881 लोकमान्य तिलक (एलटीटी)-भुवनेश्वर- द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19, 22,26,29 मई को रद्द किया गया था.