नई दिल्ली. विराट कोहली ने पहले टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके अपने फैंस और क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया. जिसके बाद फिर से आरसीबी की टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया.

आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. जिसके बाद क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. विराट कोहली ने एक सप्ताह में दो बड़े फैसले लिए हैं. लेकिन अब चर्चा का विषय यह है कि विराट के बाद आरसीबी की कप्तानी कौन संभालेगा. तीन खिलाड़ियों पर सबकी नजर टिकी हुई है. तीनों की बल्लेबाजी का बोलबाला है.

इसे भी पढ़ें : जब भड़क उठे धोनी, इस खिलाड़ी पर फूट पड़ा गुस्सा, दिखा कैप्टन कूल का यह रूप

इन तीन खिलाड़ियों पर आकर टिकी है नजर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अगले सीजन में RCB के कप्तान बन सकते हैं. एबी डिविलियर्स अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक लेकर गए थे.

इसे भी पढ़ें : T20: इस क्रिकेटर का नहीं हुआ सलेक्शन, कहीं डूब न जाए टीम की लुटिया!

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इस साल RCB टीम में शामिल किया गया था. मैक्सवेल ने इस IPL सीजन में RCB के लिए 144.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, कोहली के इस क्लब में हुए शामिल …

RCB के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा हैं. आरसीबी देवदत्त पडिक्कल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं. RCB प्रबंधन देवदत्त पडिक्कल पर भी दांव लगा सकता है.

इसे भी पढ़ें : IPL-14 : KKR और RCB के बीच मुकाबला, विराट कोहली और इयोन मोर्गन होंगे आमने-सामने