रमेश सिन्हा, पिथौरा। शहर से लगा कर्मचारी कॉलोनी लहरौद चोरों के निगाहों में बना हुआ है. मौका मिलते ही चोर हाथ साफ करने में जरा भी चूक नहीं कर रहे हैं. शुक्रवार को देर रात भी चोरों ने मोती लाल अग्रवाल के मकान की खिड़की से अंदर जाने के प्रयास किया. लेकिन परिवार के सदस्यों के समय रहते जाग जाने से चोर अपनी योजना में कामयाब नहीं हो पाए.

कर्मचारी कालोनी में हुई दर्जन भर चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. चोरों के बुलंद हौसलों के बीच पोलिसिंग को लेकर कॉलोनी के रहवासी मंत्री, मुख्यमंत्री से शिकायत का मन बना रही रहे हैं कि बीती रात एक और वाकया हो गया. कालोनी में रहने वाले मोती लाल अग्रवाल के मकान की खिड़की से चोरों ने अंदर जाने का प्रयास किया. इस बीच परिवार के सदस्य जाग गए और हल्ला मचाने लगे. शोर सुनकर चोर भाग गए. वहीं आस-पास में रहने वाले लोग मोतीलाल अग्रवाल के निवास में पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी.

मोतीलाल अग्रवाल ने बताया कि रात करीब 1 बजे हमारे घर के खिड़की से दो से तीन लोग चोरी की नियत से अंदर आने का प्रयास कर रहे थे. हमारे हल्ला मचाने से और कॉलोनीवासियों के आ जाने से अज्ञात लोग भाग गए. वहीं मधु महंती ने बताया कि कर्मचारी कॉलोनी में लगातार हो रही है. चोरी से हम सभी कॉलोनीवासी परेशान हैं. पूर्व में महासमुंद पुलिस अधीक्षक को मौखिक रूप से कॉलोनी में रात्रि गश्त का निवेदन किया था. इस पर एक दिन ही गश्त की गई, लेकिन अब यह बंद है. कॉलोनी के रहवासी कल पिथौरा थाना जाकर ज्ञापन सौंप बेहतर पुलिसिंग की मांग करेंगे.

ज्ञात हो कि बीते दो सप्ताह के भीतर कॉलोनी में करीबन आधा दर्जन चोरियों हुई है. पुलिस इसमें चोरों को पकड़ने की बात कह रही है, लेकिन सफलता बहुत कम है. पुलिस ने 9 लाख 20 हजार की उठाईगिरी के मामले में कथित आरोपी से मात्र एक हजार रुपए ही जब्त किया है. इसके बाद पकड़े गए आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंच पाने में असफल साबित हुई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें