अजयारविंद नामदेव, शहडोल। धार्मिक स्थलों से जूते चप्पल चोरी करने के जुमले तो आपने खूब सुने होंगे। यह जिले के धनपुरी में हकीकत में देखने को मिला। यहां एक शख्स पिछले कुछ समय से मस्जिद से जूता-चप्पल चोरी करता आ रहा था। इसी बात से परेशना होकर मस्जिद में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया। इस बात से अनजान चप्पल चोर एक बार फिर जूता-चप्पल चोरी की नीयत से मस्जिद में आया। जब सभी इबादत में लगे हुए थे, इसी बात का फायदा उठाते हुए चप्पल चोर इत्मीनान से अच्छी चप्पल-जूता छांटकर पहले तो एक जूता पहन लिया। इससे भी मन नही भरा तो एक और जूता चोरी कर अपने शर्ट के अंदर छिपाकर रफूचक्कर हो गया।

नाबालिग बेटी से सौतेले पिता और कलयुगी मां करवाते थे गंदा काम, पिछले एक साल पिता के दो दोस्त हर दिन उनकी आंखों के सामने कर रहे थे मासूम का रेप, इधर सिपाही ने पति से अलग रह रही महिला को शादी का झांसा देकर दो साल तक किया रेप

हालांकि उसकी यह सब करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस पर चोरी हुए जूते की शिकायत थाने में की गई। शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धनपुरी पुलिस ने उस चप्पल जूता चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पड़ताल में जुट गई है।

MP Crime News: मुरैना में 3 बच्चियों की नदी में डूबने से मौत, भिंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी, सतना के केजेएस सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत

धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 2 के रहने वाले तारिक नामक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि विलियस में स्थित बिलाल मस्जिद में इबादत के लिए मस्जिद गए हुए थे। जहां से उनकी चप्पल चोरी हो गई। पूर्व में भी उनकी चप्पल चोरी हुई थी। खास बात यह रही की मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे में चप्पल जूता चोरी की वारदात कैद है गई। जिसमें साफ तौर पे देखा जा सकता है कि चप्पल चोर पहले अच्छी क्वालिटी की चप्पल छांटकर पहले एक चप्पल पहन लिया। इसके बाद एक चप्पल अपने शर्ट में छिपा कर वहां से निकल गया। मस्जिद में लगे सीसीटीवी की मदद से उस चप्पल चोर का पता लग गया। शिकायत के आधार पर धनपुरी पुलिस ने वशीम नामक युवक के खिलाफ धारा 456 के तहत मामला कायम कर उसकी पड़ताल में जुट गई है।

धार के बिजली से संचालित हो रहे अस्पताल की बिजली गुलः दो साल से विभाग केंद्र में इलेक्ट्रिसिटी नहीं पहुंचा पाया, भीषण गर्मी में मरीज और परिजन हो रहे परेशान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus