CG Crime News : दिलशाद अहमद, सूरजपुर. जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. बीते दिनों भगवान से आशीर्वाद लेने के बाद रामचरितमानस भवन में चोरी की वारदात सामने आई थी. अब बसदेई चौकी क्षेत्र में चोरों ने किराने की दुकान पर धावा बोला है. दुकान के काउंटर से चोर कैश लेकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई है. 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम शिव प्रसाद स्थित हदीस किराना स्टोर में चोरों ने धावा बोला. चोरों ने काउंटर में रखे 65,000 रुपए कैश निकाल लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि घटना में और भी लोगों के शामिल हो सकते हैं. 

देखें वीडियो

दुकान संचालक ने मामले चोरी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई है. इसके अलावा चोरों की पहचान बताने वाले को 10,000 रुपए के इनाम की भी घोषणा की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.