कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में चोर का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( Unique video of thief viral on social media)  हो रहा है। वायरल वीडियो में पहले तो चोर स्पाइडर-मैन (Spider-Man)  की तरह बिना की किसी मदद के दीवार पर चढ़ककर घर के अंदर पहुंच जाता है। इसके बाद एक छत से दूसरे छत पर छलांग लगाता दिख रहा है। इसके बाद दीवार के सहारे नीचे उतरकर चला जाता है। चोर का स्पाइडर-मैन अवतार सीसीटीवी में कैद हो जाता है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: प्रेमी के साथ ‘प्रेम मिलन’ में लिप्त पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई की, लोग देखते रहे तमाशा और बनाते रहे वीडियो 

दरअसल पूरा मामला हजीरा इलाके के न्यू साकेत नगर का है। घटना रविवार सुबह 4:30 बजे न्यू साकेत नगर वैश्य गार्डन के पास का बताया जा रहा है। घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: अधेड़ को मां-बेटी ने पुलिस के सामने चप्पलों से पीटा, बड़ी बेटी को बेचने का लगाया आरोप, महिला तस्करी का मामला होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मास्क से चेहरे के कवर किए हुए एक युवक आता है। उसके हाथ में कुछ है। युवक चलते हुए अचानक रूक जाता है। उसके बाद पहने हुए चप्पल को खोलता है और हाथ में लिए सामान को सड़क पर रेख देता है। उसके बाद बिना किसी मदद के सिर्फ दीवार के सहारे घर की छत पर चला जाता है।

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर हाईकोर्ट का अनूठा आदेशः पत्नी से मारपीट करने वाले पति को ‘घर जमाई’ बनने की सजा दी, कहा- एक महीने तक ससुराल में पत्नी के साथ रहो, उसके बाद करेंगे सुनवाई 

छत पर पहुंचने के बाद चोर एक छत से दूसरे घर की छत पर चहलकदमी करता है। छलांग लगाते हुए इधऱ-उधर जाता है। चोर का यह अंदाज छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। चोर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाए हुए भी नजर आ रहा है। इसका इस्तेमाल अपना चेहरा छुपाने के लिए किया। फिलहाल शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः स्वच्छता सर्वेक्षण 2022ः एमपी में एक मार्च से शुरू होगा सर्वेक्षण, 31 मार्च के बीच कभी भी दस्तक दे सकती है टीम, जानिए पिछली बार से किस तरह अलग होगा 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus