शाहजहांपुर. अक्सर ट्रेनों में भीड़ का फायदा चोर उठा लेता है. लगातार चोरी व छिनैती के मामले बंद नहीं हो रहे हैं. सद्भावना एक्सप्रेस में चोर घुस गए. सुल्तानपुर, छपरा समेत कई जिलों के यात्रियों के मोबाइल व बैग चोरी कर ले गए. जिसकी प्राथमिकी सुल्तानपुर में पंजीकृत कराई गई.

इस शिकायत को रविवार को शाहजहांपुर जीआरपी थाने के लिए स्थानांतरित कर दी गई. सुल्तानपुर जिले के लंभ्भुआ थाना क्षेत्र के पुरैना चंद्रभान गांव निवासी प्रवीन कुमार ने सुल्तानपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी. जिसमे उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर जाने के लिए सद्भावना एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहे थे. शाहजहांपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर मोबाइल, तीन हजार नकदी चोरी हो गई. उन्होंने जब आस-पास बैठे अन्य यात्रियों से इसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि कई यात्रियों के मोबाइल व बैग गायब थे. जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गई.

इसे भी पढ़ें – 9वीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, स्कूल प्रशासन को नहीं लगी भनक, लोकलाज के चलते परिजन मौन

सुल्तानपुर जीआरपी थाने पहुंचने पर प्रवीन के अलावा छपरा जिले के द्विवारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी गोविंद, अब्दुल, विवेक कुमार आदि ने सामूहिक रूप से मोबाइल, नकदी व बैग चोरी होने की शिकायत की है. वहां प्राथमिकी पंजीकृत होने के बाद रविवार को शाहजहांपुर जीआरपी थाने के लिए स्थानांतरित कर दी गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक