नई दिल्ली। दिल्ली में बदमाशों ने बुधवार को मशीन को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर एक ATM से नकदी चुरा ली, हालांकि जब चोर एटीएम काट रहे थे, तो उसमें आग लग गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. घटना के बारे में बताते हुए DCP (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने कहा कि दक्षिण परिसर पुलिस स्टेशन में तड़के करीब 3.30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि कुछ लोग सत्य निकेतन के पास एक एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर मारपीट करने का लगा आरोप, देशभर में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, भवनों का होगा घेराव

आरोपियों की तलाश में लगाई गई हैं क्रैक टीमें

डीसीपी मनोज सी ने कहा कि कॉल अटेंड करने पर पता चला कि HDFC बैंक के एटीएम के अंदर एक कैश यूनिट को गैस कटर से लूट लिया गया था. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. अधिकारी ने कहा कि कुछ सुराग हासिल किए गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए क्रैक टीमें पीछा कर रही हैं.

सत्य निकेतन के पास लगे एटीएम को काटकर कैश की चोरी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीएस साउथ कैंपस में सुबह साढ़े 3 बजे एक पीसीआर कॉल आई कि कुछ लोग सत्य निकेतन के पास एटीएम मशीन को काटने की कोशिश कर रहे हैं और एटीएम में आग लग गई है. चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम से कैश लूटा है.

ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामला: तीसरे दिन भी राहुल गांधी से पूछताछ जारी, ED कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

डकैती और लूट को अंजाम देने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

इधर, दिल्ली-एनसीआर में डकैती और लूट की सिलसिलेवार वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह आखिरकार मध्य जिला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गिरोह के दो बदमाश यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी मुहम्मद मुस्तकीम (25) और मेंहदी हसन (35) को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के 3 सदस्य सुल्तान, सावेज और एक अन्य फरार हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की कार, पिस्टल, सोने की चेन, अंगूठी और लूटा गया स्कूटर बरामद किया है. गिरोह का सरगना मुहम्मद मुस्तकीम है.