गौरेला। पुलिस एक तरफ तो सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ अज्ञात चोरों ने न्यायाधीश के सूने बंगले पर ही धावा बोल दिया और नकद, जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि मरवाही व्यवहार न्यायालय में जस्टिस एकता अग्रवाल पदस्थ हैं. गौरेला के दत्तात्रेय कॉलोनी में उनका सरकारी बंगला है. दीवाली के लिए जस्टिस एकता अग्रवाल अपने गृह ग्राम गई हुई हैं. आज सुबह जब चौकीदार बंगले पर पहुंचा, तो उसने दरवाजे का ताला टूटा पाया. इसकी सूचना उसने न्यायाधीश समेत पुलिस को दी.
पुलिस खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. बिलासपुर से स्पेशल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. बंगले में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. थाना प्रभारी गौरेला विलियम्म टोप्पो का कहना है कि जस्टिस एकता अग्रवाल के आने के बाद ही चोरी हुए सामान की सही जानकारी मिल सकेगी.