केपटाउन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच शनिवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा। जहां कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। क्योंकि दोनों ही टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। जो टीम मुकाबला जीतेगी, वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

मौजूदा सीरीज में टीम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज है। जहां सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं। सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 28 रन से जीत हासिल की थी। तो वहीं सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने पलटवार किया था। और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। और अब सीरीज के तीसरे टी-20 मैच पर सबकी नजर है। क्योंकि जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी। वो सीरीज भी जीत लेगी।

मैदानी आंकड़े
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला केपटाउन के न्यू लैंड्स मैदान में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया ने अबतक एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। तो वहीं प्रोटीज टीम ने इस मैदान पर 8 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें से 5 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हलांकि केपटाउन के इसी मैदान में भारतीय टीम अपने मौजूदा दौरे में ही एक टेस्ट और एक वनडे मैच खेल चुकी है। वनडे मैच में तो टीम इंडिया ने 124 रन से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी। विराट कोहली ने नाबाद 160 रन की पारी खेली थी। तो वहीं गेंदबाजी में कुलदीप-चहल की जोड़ी ने 4-4 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव
साउथ अफ्रीका विनिंग ट्रैक में लौटने के बाद मुश्किल ही है कि वो अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी। लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना दिख रही है। जसप्रीत बुमराह अगर फिट होंगे तो उनकी वापसी प्लेइंग इलेवन में हो सकती है। तो वहीं फिरकी गेंदबाजी अटैक में भी भारतीय टीम बदलाव कर सकती है। पिछले दो मैच में युजवेंन्द्र चहल महंगे साबित हुए हैं। पिछले टी-20 मैच में जो सेंचुरियन में खेला गया वहां चहल ने 4 ओवर में 64 रन लुटाए थे। तो वहीं पहले टी-20 मैच में भी 4 ओवर में 39 रन खर्च किए थे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच में अक्षर पटेल या फिर कुलदीप यादव को ट्राई कर सकते हैं।

मौजूदा साउथ अफ्रीका दौरा
टीम इंडिया के इस मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे की बात करें तो भारीतीय टीम को जहां टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं वनडे सीरीज में कोहली एंड कंपनी ने इतिहास बना दिया। और 6 वनडे मैच की सीरीज में 5-1 से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने पहली बार कोई सीरीज जीती है। और अब टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में फैसला होगा, कि चैंपियन कौन बनता है। भारत एक और सीरीज जीतने में कामयाब होता है। या फिर साउथ अफ्रीका बाजी मार ले जाता है।