मुंबई. पर्दे पर एक्टर्स अच्छा दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा करना उनके लिए घातक साबित होता है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. हाल ही में एक एक्ट्रेस को ज्यादा मेकअप करना भारी पड़ गया है. अपनी फिल्म में रोल करने के लिए एक्ट्रेस Yaaneea Bharadwaj ने प्रोफेशनल मेकअप लिया था, जिसके बाद उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वो अस्पताल में भर्ती हो गई है.

Yaaneea Bharadwaj का भूतिया लुक

एक्ट्रेस Yaaneea Bharadwaj ने फिल्म ‘छोरी’ में छोटी माई की भूमिका निभाई है. फिल्म में Yaaneea को भूतिया लुक देने के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का इस्तेमाल किया गया था और इसी वजह से उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. फिल्म में अपने मेकअप से ट्रांसफॉर्मेशन पर Yaaneea ने कहा कि कम से कम तीन से चार घंटे प्रोस्थेटिक्स में लगते थे. इसे उतारने में भी दो घंटे लग जाते थे. मुझे सेट पर बाकियों से कई घंटे पहले पहुंचना पड़ता था.

https://www.instagram.com/p/CWyLH6HPIKH/

इसे भी पढ़ें – Shubh Vivah : साल 2022 में खूब सुनाई देगा बैंड-बाजा और बारात का शोर, ये हैं विवाह के लिए शुभ मुहूर्त … 

खाने में होती थी दिक्कत

एक्ट्रेस Yaaneea Bharadwaj के लिए घोस्ट लुक लेना काफी मुश्किलों भरा सफर रहा है. Yaaneea Bharadwaj कहती हैं कि लुक काफी मुश्किल था. जितना स्क्रीन पर यह लग रहा है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल. बॉडी पर इसे लेना समस्या से भरा रहा. मेरे लिए यह एक वैक्सिंग एक्सपीरियंस की तरह था. पेट के आसपास जो छोटे बाल होते हैं, वह इसे उतारते हुए निकल जाते थे. कई बार मुझे रैशेज होते थे तो कई बार उनमें से खून आने लगता था. मेरे काम, हाथ और चेहरा प्रोस्थेटिक से कवर होता था. मैं खा भी नहीं पाती थी. मुझे रोज पेनकिलर्स लेनी पड़ती थीं. कई बार तो मुझे बुखार आ जाता था.

https://www.instagram.com/p/CWiTAXyN-71/

इसे भी पढ़ें – Bipin Rawat Death : सैन्य ऑफिसर्स के निधन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जताया दुख, कही ये बात … 

सूज गए थे फेफड़े

एक्ट्रेस Yaaneea Bharadwaj आगे कहती हैं कि मेरे फेफड़े सूज गए थे, जिसके कारणवश मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. बहुत कम लोगों को प्रोस्थेटिक्स करवाने का मौका मिलता है और मैं उनमें से एक रही. मैं खुद को लकी महसूस करती हूं. सिनेमा की दुनिया में प्रोस्थेटिक का मतलब यह नहीं होता कि आप कैसे दिखेंगे, उसमें कैसे एक्ट करेंगे यह महत्वपूर्ण होता है. मुझे बस यह नहीं पता था कि प्रोस्थेटिक मेरी बॉडी और हेल्थ को खराब करेगा. शूट के आखिरी दिन मैं कुछ खा ही नहीं पाई थी. कुछ पी नहीं पाई थी, क्योंकि जो भी खा-पी रही थी जो सब निकल रहा था शरीर से. सलाद तक नहीं मैं पचा पा रही थी.

https://www.instagram.com/p/CWIUuZjt0ne/?

एक्टिंग की दुनिया में आने को लेकर Yaaneea Bharadwaj ने कहा कि मैं अपने यंगर दिनों में सोचती थी कि एक्टिंग का मतलब होता है स्टार बन जाना. टीवी पर फिल्में देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं. मैं सोचती थी कि एक्ट्रेस होने का मतलब होता है अच्छा दिखना और डांस करना. मैं नहीं जानती थी कि आपको ऑडियंस से भी कनेक्ट करना होता है. मेरा सपना था एक वॉरियर की भूमिका निभाने का. मैं तलवारबाजी जानती हूं और इसी में एक रोल करने की उम्मीद रखती हूं.