हिसार. कुख्यात बाबा औऱ सतलोक आश्रम प्रकरण में आरोपी रामपाल पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. फैसले  से एक दिन पहले ही पूरे हिसार जिले में धारा-144 लगा दी गई है. आज शहर में कई जगहों पर रूट डाइवर्ट रहेगा.

सुनवाई से 48 घंटे पहले ही जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई थी. प्रशासन को अंदेशा है कि सुनवाई के दौरान 10 से 20 हजार श्रद्धालु कोर्ट परिसर, सेंट्रल जेल, लघु सचिवायल, टाउन पार्क और रेलवे जैसी जगहों पर एकत्रित हो सकते हैं. ऐसे में ये समर्थक किसी तरह की कानून व्यवस्था न बिगाड़ पाएं इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई हैं. जिले से 1300 पुलिस कर्मी और बाहरी जिलों से 700 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा अन्य जिलों के एसपी और डीएसपी की ड्यूटी भी हिसार में लगाई गई है. इसके अलावा आरएएफ की पांच कंपनियों को हिसार बुला लिया है.

ज्ञात हो कि बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में हत्या के मुकदमा नंबर 429 और 430 में आज फैसला आने वाला है. प्रशासन ने फैसले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में हत्या के दो मुकदमों की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर सेंट्रल जेल वन में कर रहे थे. उनका पिछले दिनों यहां से तबादला हो गया. उसके बाद रामपाल के प्रमुख तीन मुकदमे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया की अदालत में स्थानांतरित हो गए. अब वे सेंट्रल जेल में इन मुकदमों की सुनवाई कर रहे हैं और हत्या के दो मुकदमों में फैसला आज होना है.