रायपुर. दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दिया जाना शुरु हो गया है. लेकिन चुनाव लड़ने वाला एक प्रत्याशी ऐसा भी है जिसने बीजेपी और कांग्रेस दोनो पार्टियों के नाम से नामांकन खरीदकर सबको चौंका दिया है.

इस प्रत्याशी ने राजधानी की दो हाईप्रोफाइल सीट से नामांकन लिया है. हम बात कर रहे है कभी कांग्रेस और कभी बीजेपी में रहे शंकर लाल बरन्दानी की. इन्होंने बीजेपी के नाम से रायपुर दक्षिण और कांग्रेस पार्टी के नाम से रायपुर उत्तर से अपने नाम का नामांकन खरीदा है. इनका दावा है कि वे पूर्व में दोनो पार्टियों में रहे है और इस बार चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी में रायपुर दक्षिण और कांग्रेस में रायपुर उत्तर से अपनी दावेदारी की है इसलिए उन्होंने नामांकन खरीद लिया है.

शंकरलाल बरन्दानी

बता दे कि पिछले चुनाव में वे रायपुर दक्षिण ले निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके है और उन्हें 1475 वोट मिले थे. ये 15 वां चुनाव है. लल्लूराम डाट काम से बातचीत में उन्होंने कहा कि नामांकन लेने में क्या हर्जा है, हो सकता है कि दोनो पार्टियों में प्रत्याशियों को लेकर आपस में चल रही फुट का लाभ उन्हें मिल जाए. बता दे कि वे अब तक पार्षद, महापौर, विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके है और इस विधानसभा चुनाव के बाद 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा कर रहे है.