शेख आलम,धरमजयगढ़. विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का जैसे ही चेहरा साफ़ हुआ, दावेदारों में विरोध का लहर दौड़ गया. भाजपा टिकट के दावेदारों में हड़कंप सी मच गई. साफतौर पर स्थानीय भाजपाइयों में अंतर कलह देखने मिल रहा है. विरोध के मद्देनज़र वर्तमान में लागू आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन कर बैठे भाजपा प्रत्याशी लिनव राठिया. सैकड़ों के तादाद में भाजपाई आदर्श आचार सहिंता को दर किनार कर समूह में बैठक कर डाले.

धरमजयगढ़ विधानसभा भाजपा की एक बैठक मंदिर परिसर में किये जाने का मामला सामने आया है. धरमजयगढ़ के शाहपुर में स्थित अम्बे टिकरा मंदिर में भाजपा की बैठक हुई है. जिसमें नाराज भाजपाइयों का मान मनव्वल एवं चुनावी रणनीति को लेकर किया जाना बताया जा रहा है.

इस मामले को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष उस्मान बेग ने कहा भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं का बैठक करना चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. एसडीएम धरमजयगढ़ नंद कुमार चौबे से शिकायत की गई है. सोशल मीडिया में धरमजयगढ़ भाजपा की अम्बे टिकरा मंदिर में बैठक चलने के मामले का खुलासा हुआ है.

कांग्रेसी नेता उस्मान बेग द्वारा भाजपा की धार्मिक स्थल में कार्यकर्ता बैठक को आचार संहिता का खुला उलंघन मानते हुए शिकायत किया है और खुल कर इसका विरोध किया है कार्रवाई न होने से धरने पर बैठने की बात भी कही है.

इस मामले को लेकर एसडीएम नन्द कुमार चौबे से बात की गई तब उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है और इसकी जांच कराई जा रही है आचार संहिता के उल्लंघन का परीक्षण कराया जा रहा है, यदि आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो करवाई की जाएगी.